Ramgarh : डीएवी पब्लिक स्कूल, बरकाकाना में वार्षिक समारोह ‘व्योना’ धूमधाम से मनाया गया. सांस्कृतिक कार्यक्रमों में स्कूल के बच्चों ने अपनी प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया. एनसीसी व भारत स्काउट एंड गाइड के कैडेट्स मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों को एस्कॉर्ट कर मंच तक ले गए. इसके बाद पारंपरिक स्वागत (आरती, तिलक, बैज एवं पुष्पगुच्छ) तथा गायत्री मंत्रोच्चार व दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ. डीएवी गान व मधुर स्वागत गीत ने वातावरण को भक्तिमय बना दिया.
स्कूल के बच्चों द्वारा प्रस्तुत गणेश वंदना, सालसा नृत्य, आर्य समाज पर आधारित डॉक्यूमेंट्री, फोक फ्यूजन प्रस्तुति व भारत की एकता को दर्शाता “Unity in Diversity” नृत्य आकर्षण का केंद्र रहे. माइम प्रस्तुति ने बिना शब्दों के सशक्त सामाजिक संदेश दिया, वहीं स्किट, महाभारत प्रसंग, क्लासिकल फ्यूजन, झारखंडी जनजातीय नृत्य, कव्वाली, बॉलीवुड फ्यूजन, हॉरर डांस, पिरामिड एक्ट और म्यूजिकल बैंड ने कार्यक्रम को ऊर्जा, भाव और विविधता से भर दिया.
मुख्य अतिथि सीसीएल के निदेशक (मानव संसाधन) हर्ष नाथ मिश्र ने विद्यालय की वार्षिक पत्रिका का विमोचन किया. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि डीएवी के मंच पर बच्चों की प्रतिभा यह प्रमाणित करती है कि यह संस्था शिक्षा के साथ संस्कार, अनुशासन और नेतृत्व भी गढ़ती है. निरंतर परिश्रम और आत्मविश्वास से ही उत्कृष्टता प्राप्त होती है. प्रधानाचार्य मोहम्मद मुस्तफा मजीद ने स्कूल का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया. कहा कि ‘व्योना’ विद्यार्थियों की रचनात्मकता, आत्म-अभिव्यक्ति व टीम भावना का उत्सव है. हमारा लक्ष्य बच्चों का सर्वांगीण विकास करते हुए उन्हें जिम्मेदार नागरिक बनाना है.
समारोह में विद्यालय के अध्यक्ष सह प्रबंधन समिति के सदस्य डॉ एसके शर्मा एआरओ (झारखंड ज़ोन-डी), डॉ जीएन खान एआरओ (झारखंड जोन I) , डीएवी स्कूलों के प्रधानाचार्य, अभिभावक व गणमान्य लोग उपस्थित रहे.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment