Ramgarh : चितरपुर सीओ दीपक मिंज व रजरप्पा थाना प्रभारी कृष्ण कुमार ने दुर्गा पूजा में नवमी व दशमी तिथि को छिन्मस्तिका मंदिर में उमड़ने वाली भीड़ को लेकर मंदिर न्यास समिति के साथ बैठक की. थाना प्रभारी ने कहा कि नवमी व दशमी पर होने वाली भीड़ को संभालने के लिए पुलिस, मंदिर न्यास समिति और अन्य संबंधित अधिकारियों ने मिलकर योजना बनाई है.
इसके तहत यातायात प्रबंधन कर सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी. वहीं, त्योहार के दौरान महत्वपूर्ण स्थानों पर पुलिस और होमगार्ड की तैनाती की जाएगी. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए लोगों से नियमों का पालन करने और सहयोग करने की अपील भी की गयी.
उन्होंने कहा कि छिन्मस्तिका मंदिर में श्रद्धालुओं नवमी व दशमी तिथि को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटती है. कंट्रोल रूम से व्यवस्था पर नजर रखी जाएगी. भीड़ नियंत्रण के साथ-साथ सोशल मीडिया पर फी नजर रखने के संबंध में दिशा-निर्देश दिए गए. बैठक में मंदिर न्यास समिति के सचिव सुभाशीष पंडा, छोटू पंडा, उज्वल पंडा, सरूप पंडा, गुड्डू पंडा, लोकेश पंडा, ब्रजेश पंडा, अरूप पंडा सहित कई मौजूद थे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment