Search

रामगढ़ः आयुक्त ने की भू-राजस्व व वन विभाग के मामलों की समीक्षा

Ramgarh : उत्तरी छोटानागपुर के आयुक्त पवन कुमार की अध्यक्षता में शनिवार को रामगढ़ जिला समाहरणालय में राजस्व, भूमि, किरायेदारी अधिकार व वन विभाग से जुड़े महत्वपूर्ण मामलों की समीक्षा बैठक हुई. आयुक्त ने भू-राजस्व एवं भूमि सुधार से संबंधित विभिन्न अधिनियमों के तहत लंबित मामलों की समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए. बैठक में विभागीय अधिकारियों ने प्रजेंटेशन के माध्यम से अब तक हुई कार्रवाई के बारे में विस्तार से बताया. 

 

आयुक्त ने CNT Act से जुड़े भूमि हस्तांतरण प्रतिबंध, अवैध रूपांतरण, पुश्तैनी भूमि संरक्षण व परंपरागत अधिकारों के संरक्षण से संबंधित मामलों की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली. उन्होंने अधिकारियों को इन प्रावधानों का कड़ाई से पालन का निर्देश दिया. उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि राजस्व एवं वन-भूमि से जुड़े सभी मामलों का समय पर पारदर्शी तरीके से निष्पादन सुनिश्चित करें. कहा कि विभागों के बीच बेहतर समन्वय बनाकर विवादों का शीघ्र समाधान करें. बैठक में डीडीसी, वन प्रमंडल पदाधिकारी, अपर समाहर्ता, एसडीओ, भूमि सुधार उप समाहर्ता, प्रभारी पदाधिकारी गोपनीय शाखा, भू अर्जन पदाधिकारी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, सभी सीओ व अन्य अधिकारी उपस्थित थे.


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp