Ramgarh : भाकपा माले के वरिष्ठ नेता मिथिलेश सिंह का शुक्रवार को निधन हो गया. तबियत बिगड़ने पर उन्हें रांची रोड स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां इलाज के दौरान शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली. उनका पार्थिक शरीर उनके आवास गिद्दी लाया गया. उनका अंतिम संस्कार शनिवार को किया जाएगा.
उनके निधन पर भाकपा माले रामगढ़ जिला सचिव हीरा गोप, जिला कमेटी सदस्य देवकीनंदन बेदिया, भुवनेश्वर बेदिया, देवानंद गोप, पवन यादव, जयवीर हंसदा, कर्मा मांझी, नीता बेदिया, जयनन्दन गोप, नरेश बड़ाइक, बिगेंद्र ठाकुर, हीरालाल महतो समेत अन्य नेताओं ने शोक व्यक्त किया है. हीरा गोप ने कहा कि मिथिलेश सिंह झारखंड के मजदूरों के मसीहा थे. वह एक सुलझे हुए व्यक्ति थे. वे हमेशा लोगो के सुख-दुख में खडा़ रहते थे. उनका निधन झारखंड के मजदूरों व पार्टी के लिए अपूर्णीय क्षति है.