Search

रामगढ़ः डीसी ने की समीक्षा बैठक, योजनाओं को जल्द पूरा करने का निर्देश

Ramgarh : रामगढ़ डीसी फैज अक अहमद मुमताज ने आधारभूत संरचना विकास, एफआरए, भू-अर्जन सहित अन्य योजनाओं को लेकर सोमवार को संबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. भारतमाला परियोजना, एनएच-33, रेलवे सहित अन्य सड़क परियोजनाओं की समीक्षा के क्रम में उन्होंने रैयतों को मुआवजा भुगतान की स्थिति की जानकारी ली. साथ ही संबंधित अधिकारियों व निर्माण एजेंसियों को कार्यों में तेजी लाते हुए योजनाओं को समय पर पूरा करने का निर्देश दिया. संबंधित अंचलों के सीओ को मुआवजा भुगतान के लिए ग्रामसभा का आयोजन कर प्रक्रियाएं पूरी करने को कहा.


डीसी ने सीसीएल, पथ निर्माण विभाग, पीवीयूएनएल सहित अन्य परियोजनाओं के अधिकारियों से कार्यों की प्रगति की जानकारी ली. एफआरए, एनओसी, जमीन अधिग्रहण सहित सभी लंबित प्रक्रियाओं को जल्द पूरा करने का निर्देश दिया. सभी सीओ से उनके क्षेत्र में चल रही परियोजनाओं में भूमि अधिग्रहण सहित अन्य हो कार्यों की जानकारी लेते हुए प्रोजेक्टों को समय पर पूरा कराने का निर्देश दिया. बैठक में डीडीसी, वन प्रमंडल पदाधिकारी, अपर समाहर्ता, एसडीओ, भूमि सुधार उप समाहर्ता, सिविल सर्जन, जिला भूअर्जन पदाधिकारी, नजारत उप समाहर्ता सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp