Search

रामगढ़ः डीसी ने गोला प्रखंड कार्यालय का किया निरीक्षण

Ramgarh : रामगढ़ डीसी फैज अक अहमद मुमताज ने शुक्रवार को गोला प्रखंड का दौरा किया. उन्होंने सर्वप्रथम प्रखंड सह अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया. उन्होंने प्रखंड व अंचल कार्यालय से आम लोगों को मिल रहीं सुविधाओं की जानकारी ली. परिसर स्थित विभिन्न विभागों के कार्यालयों का भी जयजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

इस दौरान अपने जरूरी काम से कार्यालय पहुंचे आम लोगों से डीसी ने मुलाकात की और उनकी समस्याओं को सुना. निराकरण के लिए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए. मौके पर बीडीओ सुधा वर्मा, सीओ समरेश कुमार भंडारी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे.

Follow us on WhatsApp