Ramgarh : रामगढ़ डीसी फैज अक अहमद मुमताज ने बुधवार को जिले में पर्यटन विकास व डीएमएफटी के माध्यम से हो रहे विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की. उन्होंने डीएमएफटी के तहत वित्तीय वर्ष 2024-25 में एजेंसियों द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली. सभी एजेंसियों को योजनाओं को जल्द से जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया. इसके साथ ही सभी सहायक अभियंताओं को योजनाओं का समय-समय पर निरीक्षण करने का भी निर्देश दिया.
जिले में चल रहे पर्यटन विकास की समीक्षा के क्रम में डीसी ने पर्यटन स्थलों पर चल रहे विकास कार्यों की जानकारी ली और उन्हें जल्द पूरा करने का निर्देश दिया. उन्होंने अधिकारियों को जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए अलग-अलग स्थलों पर ट्रेकिंग साइट व इको टूरिज्म साइट चिह्नित करने को कहा. साथ ही जिला व प्रखंड स्तरीय खेल स्टेडियम का निर्माण करने, सांस्कृतिक दृष्टिकोण से अखरा निर्माण को लेकर जरूरी निर्देश दिए. बैठक में डीडीसी आशिष अग्रवाल, सिविल सर्जन डॉ महालक्ष्मी प्रसाद, गोपनीय प्रभारी रवींद्र कुमार गुप्ता, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला योजना पदाधिकारी, बीडीओ समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment