Ramgarh : रामगढ़ डीसी फैज अक अहमद मुमताज ने गुरुवार को समाहरणालय सभाकक्ष में जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक की. बैठक में उन्होंने ग्रामीण विकास सहित अन्य विभागों की योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की. ग्रामीण क्षेत्रों में ज्यादा से ज्यादा मानव दिवस सृजित कर जरूरतमंद व योग्य लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. वहीं, मनरेगा के कार्यों में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने की बात कही.
डीसी ने पोटो हो खेल विकास योजना के तहत गांवों में निर्माणाधीन मैदानों का कार्य जल्द पूरा करने का निर्देश दिया. संबंधित अधिकारियों को सरकारी जमीनों को अतिक्रमण से मुक्त करने के लिए त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया. इस दौरान डीसी ने बिरसा सिंचाई कूप संवर्धन, मनरेगा अंतर्गत रिजेक्टेड ट्रांजेक्शन, एरिया ऑफिसर एप, ग्रामीण क्षेत्रों में वर्मी कंपोस्ट यूनिट आदि के तहत हो रहे कार्यों और सीएचसी व पीएचसी में दवाओं की उपलब्धता की समीक्षा की और अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए. उन्होंने जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को आंगनबाड़ी केंद्रों में जरूरी सुविधाएं सुनिश्चित करने को कहा.
उन्होंने छठ पर्व के मद्देनजर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी व छावनी परिषद के अधिकारियों को छठ घाटों की सफाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. बैठक में डीडीसी, एसडीओ, वन प्रमंडल पदाधिकारी समेत जिला स्तरीय सभी वरीय अधिकारी उपस्थित थे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment