Search

रामगढ़ डीसी ने जिला आपूर्ति कार्यालय के कार्यों की समीक्षा की

Ramgarh : रामगढ़ उपायुक्त माधवी मिश्रा की अध्यक्षता में जिला आपूर्ति कार्यालय में किये गये कामों की समीक्षा बैठक की गई. यह बैठक समाहरणालय सभाकक्ष में की गई. बैठक के दौरान जिला आपूर्ति पदाधिकारी सुदर्शन मुर्मू ने उपायुक्त को जानकारी दी. सुदर्शन मुर्मू ने बताया कि राशन कार्ड धारियों को आधार से लिंक करने का काम तेजी से किया जा रहा हैं. अब तक 601515 लाभुकों में कुल 534025 लाभुकों का आधार कार्ड लिंक कर लिया गया है. पढ़ें - गिरिडीह">https://lagatar.in/giridih-on-kargil-vijay-diwas-bjym-took-out-prabhat-ferry-cum-tricolor-yatra/">गिरिडीह

: कारगिल विजय दिवस पर भाजयुमो ने निकाली प्रभात फेरी सह तिरंगा यात्रा
इसे भी पढ़ें - रांची">https://lagatar.in/banks-atm-machine-on-target-of-criminals-in-ranchi-executed-two-incidents-in-a-week/">रांची

में अपराधियों के निशाने पर बैंक का एटीएम मशीन,एक सप्ताह में दो घटनाओं को दिया अंजाम

जल्द से जल्द सभी कार्ड धारियों को आधार लिंक कराने का निर्देश दिया

इस संबंध में उपायुक्त ने जिला आपूर्ति पदाधिकारी एवं अन्य अधिकारियों को जल्द से जल्द सभी राशन कार्ड धारियों का आधार कार्ड लिंक कराने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने जिला आपूर्ति पदाधिकारी, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारियों, पणन पदाधिकारियों को प्रतिमाह राशन वितरण कार्यों की समीक्षा करने का भी निर्देश दिया. साथ ही लोगों को ससमय राशन उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया. इसे भी पढ़ें - किरीबुरु">https://lagatar.in/kiriburu-smugglers-are-taking-advantage-of-being-the-core-zone-of-naxalites-smuggling-of-ganja-is-done-indiscriminately-through-saranda-forest/">किरीबुरु

: नक्सलियों के कोर जोन होने का तस्कर उठा रहे फायदा, सारंडा जंगल के रास्ते धड़ल्ले से होती है गांजे की तस्करी

वैसे लाभुक जो राशन कार्ड रखने की योग्यता नहीं उन्हें चिन्हित करें 

उपायुक्त ने वैसे लाभुक जो राशन कार्ड रखने की योग्यता नहीं हैं. उनके खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई करते हुए कानूनी कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया है. वहीं उन्होंने अभियान का व्यापक प्रचार-प्रसार करते हुए लोगों को स्वयं राशन कार्ड सरेंडर करने के प्रति जागरूक करने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने वैसे लाभुक जिन्होने पिछले 6 माह अथवा 1 साल से राशन नहीं उठाया है. उन्हें भी चिन्हित करने का निर्देश दिया है. साथ ही उनका नाम राशन कार्ड से हटाने का भी निर्देश दिया है. इसे भी पढ़ें - SC">https://lagatar.in/sc-considers-revdi-culture-a-serious-issue-asked-whether-the-government-of-india-also-believes-additional-solicitor-general-election-commission-made-his-point/">SC

ने रेवड़ी कल्चर को गंभीर मुद्दा माना, पूछा, भारत सरकार भी मानती है क्या? अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल, चुनाव आयोग ने अपनी बात रखी

डीसी ने कार्यों में गति लाने का निर्देश  दिया 

पेट्रोल सब्सिडी योजना के तहत हो रहे कार्यों की समीक्षा भी उपायुक्त ने की. डीसी ने कार्यों में गति लाने का निर्देश  दिया. उपायुक्त ने राशन कार्ड का लाभ लेने हेतु प्रखंड स्तर पर प्राप्त आवेदनों अथवा जिला स्तर पर लंबित आवेदनों की समीक्षा की. इस संबंध में उपायुक्त ने अधिकारियों को नियमित रूप से समीक्षा करते हुए मामलों का निष्पादन करने एवं योग्य लोगों को राशन कार्ड का लाभ देने का निर्देश दिया. इसे भी पढ़ें - पाकुड़">https://lagatar.in/pakur-instructions-for-data-verification-of-beneficiaries-of-pm-krishi-samman-nidhi-till-july-31/">पाकुड़

: 31 जुलाई तक पीएम कृषि सम्मान निधि के लाभुकों का डाटा सत्यापन का निर्देश [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp