इसे भी पढ़ें- धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-pensioners-organizations-under-the-banner-of-aiace-staged-a-sit-in-at-the-cmpf-commissioners-office/27546/">धनबाद:
AIACE के बैनर तले पेंशनर्स संगठनों ने CMPF कमिश्नर कार्यालय को सामने दिया धरना
`नये कृषि कानून के जरिए कार्पोरेट राज की तैयारी`
इस कानून के जरिए भारत सरकार पूरे देश में कारपोरेट राज लाना चाहती है. और किसानों के हक को छीनना चाहती है. उन्होंने कहा की यह देश महात्मा गांधी, जवाहर लाल नेहरू, सुभाष चंद्र बोस, मौलाना अबुल कलाम का देश है. इसे किसी भी हाल में अडानी, अंबानी और कारपोरेट का देश नहीं होने दिया जाएगा. इसके लिए चाहे जितनी भी रैली करना पड़े हम करेंगे और कांग्रेस पार्टी कभी पीछे नहीं हटेगी. इसे भी पढ़ें- ईएसएल">https://lagatar.in/bermo-nutrition-not-found-for-five-months-dream-of-malnutrition-free-is-incomplete/27512/">ईएसएलस्टील लिमिटेड को मिला ग्रीनटेक सेफ्टी और कोरोना वॉरियर अवॉर्ड [caption id="attachment_27569" align="aligncenter" width="600"]
alt="रामगढ़: केंद्र सरकार के तीनों नये कृषि कानून किसानों के लिए डेथ वारंट -बादल पत्रलेख." width="600" height="400" /> केंद्र सरकार के नये कृषि कानून किसानों के लिए डेथ वारंट -बादल पत्रलेख[/caption]
किसान आंदोलन के समर्थन में किसानों की ट्रैक्टर रैली
रामगढ़ विधायक ममता देवी ने कहा कि, रामगढ़ विधानसभा सहित पूरे रामगढ़ जिला से हजारों की संख्या में किसान अपने ट्रैक्टर के साथ हजारीबाग की रैली में भागीदारी करेंगे. बैठक में उपस्थित सभी कांग्रेस पार्टी के नेता एवं कार्यकर्ता एक स्वर से रैली को सफल बनाने के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराई और कहा कि, रामगढ़ जिला से हजारों की संख्या में किसान अपने ट्रैक्टर के साथ रैली में शामिल होंगे. रैली की सफलता के लिए जोर-शोर से प्रचार-प्रसार का काम किया जा रहा है. साथ ही प्रत्येक गांव में जाकर किसानों को रैली में शामिल होने के लिए आमंत्रित भी किया जा रहा है. इसे भी पढ़ें- धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-government-should-stop-ignoring-farmers-otherwise-they-will-play-brick-by-brick-pawan-sahu/27494/">धनबाद:किसानों की अनदेखी बंद करे सरकार, नहीं तो ईंट से ईंट बजा देंगे – पवन साहू बैठक में राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के प्रदेश संयोजक जयशंकर पाठक, झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता शहजादा अनवर, प्रदेश कांग्रेस के बिनय सिन्हा दीपू, जिला अध्यक्ष मुन्ना पासवान, कमाल शाहजादा शांतनु मिश्रा, जिला प्रवक्ता मुकेश यादव, बलजीत सिंह बेदी, पंकज प्रसाद तिवारी, अनु विश्वकर्मा, उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें- धनबाद:">https://lagatar.in/bokaro-police-searching-for-pandit-in-alleged-love-jihad-case-woman-will-also-be-searched/27465/">धनबाद:
किसानों की अनदेखी बंद करे सरकार, नहीं तो ईंट से ईंट बजा देंगे – पवन साहू

Leave a Comment