Search

रामगढ़ः गुरु नानक पब्लिक स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मना दीपोत्सव

Ramgarh : रामगढ़ के गुरु नानक पब्लिक स्कूल में विद्यार्थियों ने हर्षोल्लास के साथ इको फ्रेंडली दीपोत्सव मनाया. दीपोत्सव की शुरुआत सुबह की प्रार्थना सभा से हुई. इस मौके पर दिवाली पर आधारित विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया. इसमें सुविचार व संक्षिप्त भाषण की प्रस्तुति की गई. कक्षा नर्सरी से लेकर 11वीं तक के विद्यार्थियों ने रंगोली, दीप सज्जा, तोरण सज्जा व कक्षा सज्जा के साथ शुभकामना पत्र भी बनाए और दीपोत्सव का खूब आनंद उठाया.


कक्षा नर्सरी से दूसरी तक के विद्यार्थियों ने राम–दरबार में राम, लक्ष्मण, सीता व हनुमान का वेश धारण किया. गणेश–लक्ष्मी के रूप में भी सुंदर छवि प्रस्तुत की. नर्सरी के विद्यार्थियों ने कक्षा अध्यापिका की सहायता से दीपों को सजाया. पहली व दूसरी कक्षा के विद्यार्थियों ने रंगोली बनाई, पांचवीं के विद्यार्थियों ने रद्दी कागज से सुंदर शुभकामना पत्र बनाकर शुभकामना संदेश लिखा. कक्षा 6 से 11वीं तक की छात्राओं ने अलग-अलग थीम पर सुंदर रंगोली बनाकर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया. साथ ही अपनी-अपनी कक्षाओं में दीप सज्जा, कक्षा सज्जा व तोरण बनाकर दीपोत्सव का आनंद उठाया.

 

प्राचार्य हरजाप सिंह विद्यार्थियों को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए उनकी रचनात्मकता की प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि दीपावली का त्यौहार हमें यह संदेश देता है कि अंधकार  को प्रकाश से हराया जा सकता है. यह त्योहार भगवान राम की रावण पर विजय और अयोध्या वापसी की खुशी में मनाया जाता है. मौके पर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के परमदीप सिंह कालरा,  विद्यालय प्रबंधन समिति के मनमोहन सिंह लांबा, हरपाल सिंह अरोड़ा, सुरिंदर पाल सिंह चंडोक, कुलजीत सिंह कालरा, वरिंदर सिंह चंडोक, गुरप्रीत सिंह जॉली, नरेंदर पाल सिंह गुजराल, पुषविंदर पाल सिंह, कुलजीत सिंह छाबड़ा समेत अन्य सदस्य मौजूद रहे.


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp