Search

रामगढ़: उपायुक्त ने की राजस्व संबंधित कार्यों की समीक्षा, लक्ष्य प्राप्ति का दिया निर्देश

Ramgarh: जिले के राजस्व कार्यों की समीक्षा को लेकर मंगलवार को उपायुक्त फैज अक अहमद मुमताज की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में बैठक हुई. बैठक में उपायुक्त ने आंतरिक संसाधन, उत्पाद, खनन, परिवहन, विद्युत सहित अन्य संबंधित विभागों से प्राप्त लक्ष्य के अनुरूप अब तक की गई उपलब्धि की जानकारी ली. वहीं उपायुक्त ने निर्धारित लक्ष्य की प्राप्ति जल्द सुनिश्चित करने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश अधिकारियों को दिए.

 

बैठक के दौरान उपायुक्त ने उत्पाद विभाग को अवैध शराब के खिलाफ नियमित रूप से छापेमारी अभियान चलाने का निर्देश दिया. साथ ही उन्होंने जिला खनन पदाधिकारी, सभी अंचल अधिकारियों सहित अन्य संबंधित अधिकारियों को जिले में संचालित अवैध ईंट भट्टो के खिलाफ जांच अभियान चलाकर नियमानुसार कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.

 

नीलाम पत्र वादों की समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारियों को बैंक प्रतिनिधियों के साथ समन्वय बनाकर तेज गति से मामले निष्पादित करने का निर्देश दिया. बैठक के दौरान मैनेजर आईटी वेदांत कुमार के द्वारा अंचलवार विभिन्न कार्यों की जानकारी दी गई. उपायुक्त ने सेवा का अधिकार अधिनियम का पालन सुनिश्चित करते हुए दाखिल खारिज संबंधित सभी मामलों को निर्धारित अवधि में निष्पादित करने का निर्देश दिया. साथ ही सभी अंचलों में न्यायालय संबंधित मामलों में कॉज लिस्ट अपडेट करने का निर्देश दिया.

 

परिशोधन पोर्टल के माध्यम से आमजनों को उपलब्ध कराई जा रही भूमि संबंधित दस्तावेजों में सुधार सहित अन्य सुविधाओं की जानकारी लेने के क्रम में उपायुक्त ने पोर्टल पर आए आवेदनों को जल्द से जल्द निराकरण करने का निर्देश दिया. बैठक में अपर समाहर्ता कुमारी गीतांजलि, अनुमंडल पदाधिकारी अनुराग कुमार तिवारी, भूमि सुधार उपसमाहर्ता दीप्ति प्रियंका कुजूर, जिला स्तरीय अधिकारियों, अंचल अधिकारियों सहित अन्य शामिल हुए.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp