दिशा की बैठक विभिन्न योजनाओं की समीक्षा
Ramgarh : रामगढ़ जिला समाहरणालय सभागार में बुधवार को डिस्ट्रिक्ट डेवलपमेंट को-ऑर्डिनेशन एंड मॉनिटरिंग कमेटी (दिशा) की बैठक हुई. हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में रामगढ़ विधायक ममता देवी, मांडू विधायक निर्मल महतो, बड़कागांव विधायक रोशनलाल चौधरी, डीसी फैज अक अहमद मुमताज, जिला परिषद अध्यक्ष सुधा देवी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे. सांसद ने अधिकारियों से कहा कि पोटो हो खेल मैदानों से युवाओं को जोड़कर उनका विकास करें.
उन्होंने सभी जनप्रतिनिधियों को उनके क्षेत्र में संचालित पोटो हो खेल मैदानों की सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. जेएसएलपीएस के तहत संचालित योजनाओं की समीक्षा करते हुए सांसद ने जिले में सखी मंडलों व उन्हें मिल रहे लाभ की जानकारी ली. जेएसएलपीएस के संगठनों को मजबूत करने, रोजगार से अधिक से अधिक जोड़ने के लिए दिशा-निर्देश दिए.
बिजली से संबंधित योजनाओं की समीक्षा करते हुए सांसद ने खराब ट्रांसफार्मरों की मररम्मत कर बिजली आपूर्ति दुरुस्त करने का निर्देश दिया. कहा कि नए कनेक्शन के लिए प्राप्त आवेदनों का निष्पादन जल्द करें. बैठक में सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत संचालित राष्ट्रीय व राज्य पेंशन योजनाओं की समीक्षा में सभी योग्य लाभार्थियों को योजनाओं से जोड़ने का निर्देश दिया गया. साथ ही मंईयां सम्मान योजना में लाभुकों को आ रही परेशानियों को दूर करने को कहा गया.
बैठक में जलापूर्ति, स्वास्थ्य, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत चल रहे कार्यों, सर्व शिक्षा अभियान के प्रोजेक्ट इंपैक्ट, पाठ्यपुस्तक वितरण, पोशाक डीबीटी, आंगनबाड़ी केन्द्रों की स्थिति की समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को सुधार के निर्देश दिए गए. बैठक में जिला स्तरीय वरीय अधिकारी, समिति के सदस्य व स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित थे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment