जिप अध्यक्ष ने स्कूल में शौचालय, मंदिर में शेड का किया उद्घाटन
Ramgarh : रामगढ़ प्रखंड के नवसृजित प्राथमिक विद्यालय, सरैया में नवनिर्मित शौचालय का उद्घाटन जिला परिषद अध्यक्ष सुधा देवी ने किया. साथ ही कुंदरू कला के बंगलामुखी धाम में 5वें वित्त आयोग से 4,89,518 रुपए की लागत से बने शेड व चबूतरा का भी उद्घाटन किया. जिप अध्यक्ष ने कहा कि जिला परिषद के हर क्षेत्र का विकास मेरी पहली प्राथमिकता है. सरैया के नवसृजित प्राथमिक विद्यालय में शौचालय का निर्माण होने से बच्चों को खुले में शौच जाने से मुक्ति मिलेगी.
उन्होंने कहा कि बंगलामुखी धाम मंदिर के पास बना बहु उपयोगी शेड सबकी सुविधा को पूरा करेगा. मौके पर जिप सदस्य धनेश्वर महतो उर्फ डीएम, कुन्दरू कला मुखिया किशुन राम मुंडा, उप मुखिया मोहराय महतो, पंसस प्रियंका देवी, शीला देवी, पूनम देवी, बालेश्वर महतो, उमाशंकर महतो, राजू कुमार, जगदेव महतो सहित कई ग्रामीण मौजूद थे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment