Ramgarh : रामगढ़ डीसी फैज अक अहमद मुमताज ने जिले की औद्योगिक इकाइयों से होने वाले प्रदूषण पर प्रभावी नियंत्रण को लेकर सख्त रुख अपनाया है. रामगढ़ स्थित निजी कंपनी बिहार फाउंड्री एंड कास्टिंग लिमिटेड को प्रदूषण नियंत्रण से संबंधित आवश्यक कार्रवाई के लिए रिपोर्ट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है.
ज्ञात हो कि डीसी कार्यालय को सूचना मिली थी कि उक्त कंपनी से निकलने वाले प्रदूषण के कारण आसपास का आवासीय व कृषि क्षेत्र पूरी तरह प्रभावित है. ग्रामीणों ने भी प्रदूषण से निजात दिलाने के लिए आवेदन दिए थे. आवेदन के साथ प्रदूषण से संबंधित वीडियो व फोटो भी संलग्न किये गए थे. कंपनी को पहले भी प्रदूषण रोकने के लिए जरूरी कदम उठाने व स्थायी समाधान का निर्देश दिया गया था. साथ ही यह भी निर्देश दिया गया था कि डिजिटल मीटर लगाकर प्रदूषण स्तर की निरंतर निगरानी सुनिश्चित करें. मीटर की रीडिंग से संबंधित रिपोर्ट भी मांगी गई थी. लेकिन कंपनी ने कोई जानकारी उपलब्ध नहीं कराई.
इस पर डीसी ने कंपनी प्रबंधन को निर्देश दिया है कि प्रदूषण नियंत्रण के लिए अब तक की गई कार्रवाइयों से संबंधित विस्तृत रिपोर्ट 7 दिनों के अंदर उपलब्ध कराएं. साथ ही यह भी सुनिश्चित करने को कहा है कि रिपोर्ट में विगत 7 दिनों का तीन पालियों का AQI डिजिटल मीटर रीडिंग भी होनी चाहिए.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment