सांसद मनीष जायसवाल के हस्तक्षेप से दुकानदारों को मिली राहत
Ramgarh : रामगढ़ जिले के बरकाकाना स्थित बाजार सांसद मनीष जायसवाल के हस्तक्षेप से फिलहाल टूटने से बच गया. रेलवे ने इसे छठ पूजा तक टाल दिया है. इस संदर्भ में धनबाद डीआरएम अखिलेश मिश्रा के साथ रामगढ़ के सांसद प्रतिनिधि राजीव जायसवाल के नेतृत्व में दुकानदारों की बैठक हुई. दुकानदार संघ ने डीआरएम को समस्याओं से अवगत कराया.
दुकानदारों ने बताया कि बरकाकाना स्टेशन के समीप 3 किलोमीटर क्षेत्र में रेलवे की जमीन है, जहां वे लगभग 50 वर्षों से रहकर अपनी आजीविका चला रहे हैं. यदि दुकानें तोड़ी गईं, तो उनका रोजगार और आजीविका दोनों प्रभावित होगा. दुकानदार संघ ने मांग की कि बरकाकाना स्टेशन परिसर के बाहर पड़ी खाली भूमि पर वैकल्पिक व्यवस्था कर उन्हें दुकान आवंटित किया जाए.
सांसद प्रतिनिधि राजीव जायसवाल ने डीआरएम से कहा कि बरकाकाना क्षेत्र का भौगोलिक और सामाजिक महत्व है. यहां प्रतिदिन लगभग 50,000 लोग बाजार करने आते हैं. यदि बाजार टूटता है तो उन्हें 5 किलोमीटर दूर जाना पड़ेगा. इसलिए जिनकी दुकानें प्रभावित हैं, उनके लिए वैकल्पिक दुकान बनाकर शीघ्र आवंटन सुनिश्चित किया जाए. किसी भी हाल में दुकानदारों के साथ अन्याय होने नहीं दिया जाएगा. इस पर डीआरएम अखिलेश मिश्रा ने आश्वासन दिया कि छठ पूजा तक किसी भी दुकान को नहीं तोड़ा जाएगा. साथ ही प्रभावित दुकानदारों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था का प्रयास किया जाएगा.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment