Search

रातु गोलीकांड : घायल कारोबारी से रिम्स में मिले विधायक, कहा– इलाज में कोई कमी न हो

Ranchi : रातु स्थित झखरा टाड़ गांव में रविवार को हुई गोलीबारी में गंभीर रूप से घायल जमीन कारोबारी राज बल्लम गोप का हालचाल लेने सोमवार को हटिया विधायक नवीन जायसवाल रिम्स पहुंचे. विधायक ने डॉक्टरों से मुलाकात कर राज बल्लम गोप के समुचित इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित करने का आग्रह किया.

Uploaded Image

इस दौरान जायसवाल ने कहा कि अपराधियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा. प्रशासन को कड़ी कार्रवाई करने की आवश्यकता है. ताकि शहर में भय का माहौल समाप्त हो सके. उन्होंने घायल कारोबारी के शीघ्र स्वास्थ्य होने की कामना की. उन्होंने आश्वासन दिया कि पीड़ित परिवार को हर संभव सहयोग प्रदान किया जाएगा.

 

ज्ञात हो कि रविवार को अज्ञात अपराधियों ने झखरा टाड़ में राज बल्लम गोप पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी थी और रविवार को कुमार साहु पर चला दी थी. जिससे रवि कुमार साहु की मौके पर मौत हो गई थी. जबकि जमीन कारोबारी राजबल्लम गोप को गोली लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे. घटना के बाद उन्हें आनन-फानन में रिम्स में भर्ती कराया गया, जहां फिलहाल उनका इलाज चल रहा है.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp