पांच लाख में तय हुआ था हत्या का सौदा
Ranchi : रातु थाना क्षेत्र के झखराटांड़ में रविवार को गोलीबारी की घटना हुई थी. इसमें एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया. इस घटना के बाद डीआईजी सह रांची के एसएसपी चंदन सिन्हा के निर्देश पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छह अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने घटना में इस्तेमाल किए गए हथियार व वाहन भी बरामद किए हैं. एसएसपी ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि पूछताछ के दौरान, पुलिस को पता चला कि इस अपराध के पीछे का मुख्य कारण आपसी रंजिश और बदले की भावना थी.
एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार मुख्य आरोपी कुणाल कुमार उर्फ बसंत यादव का अपने पड़ोसी राजबल्लभ गोप उर्फ बलमा के साथ पुराना विवाद था. कुणाल ने पुलिस को बताया कि राजबल्लभ गोप के साथ उसका हमेशा तनाव बना रहता था. जब कुणाल ने जमीन का काम शुरू करना चाहा, तो राजबल्लभ ने उसे धमका कर काम बंद करवा दिया.लगभग एक साल पहले, राजबल्लभ ने कुणाल के पिता के साथ भी मारपीट की और उनके घर जाकर गाली-गलौज की थी. इसी अपमान का बदला लेने के लिए कुणाल ने इस अपराध की योजना बनाई थी.
जानें कैसे दिया गया पूरी घटना को अंजाम
कुणाल ने अपने दोस्त लालमोहन प्रजापति और बबलू यादव की मदद से तीन शूटरों से संपर्क किया जो टीपीसी और विकेश तिवारी के नाम पर रंगदारी मांगते थे. राजबल्लभ गोप को मारने के लिए पांच लाख रुपये की सुपारी तय की गई थी. छह सितम्बर को सभी आरोपी ठाकुरगांव में इकट्ठा हुए और योजना को अंतिम रूप दिया. उन्होंने राजबल्लभ के घर और उस जगह की रेकी की जहां वह अक्सर शराब पीने जाता था. शाम करीब 6:15 बजे शूटर श्रीचंद प्रजापति, इमरोज अंसारी व विजय प्रजापति ने चरकू के घर पर धावा बोल दिया. कुणाल के बताए हुलिए के आधार पर,उन्होंने गलती से रवि कुमार को राजबल्लभ गोप समझकर उस पर गोलियां चला दी. जब राजबल्लभ ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, तो उन्हें भी गोली मार दी गई. इस घटना में रवि कुमार की मौके पर ही मौत हो गई.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment