Ramgarh : रामगढ़ के सुभाष चौक के निकट इलेक्ट्रिशियन लक्ष्मण कुमार महतो (35 वर्ष) की मौत का मामला सामने आया है. वह इचातु प्रखंड के दुलमी का रहने वाला था. मिली जानकारी के अनुसार, लक्ष्मण कुमार एक निर्माणाधीन बिल्डिंग में पिछले दो वर्षों से इलेक्ट्रिशियन के रूप में कार्यरत था. परिजनों का आरोप है कि बिल्डिंग का निर्माण करा रही निजी कंपनी पर उसका वेतन बकाया था. जब वह वेतन मांगने गया, तो कंपनी के मुंशी नगेंद्र सिंह ने उसके साथ बेरहमी से मारपीट की, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना गुरुवार रात की है. स्थानीय लोगों की मदद से परिजन उसे सदर अस्पताल, रामगढ़ ले गए, जहां शुक्रवार की सुबह उसकी मौत हो गई.
मौत की खबर पाकर परिजन सुभाष चौक स्थित निर्माणाधीन बिल्डिंग के पास पहुंचे और जमकर हंगामा किया. परिजनों ने मुंशी पर हत्या का आरोप लगाया है. परिजन कंपनी प्रबंधन से मुआवजे की मांग पर अड़े हैं. उन्होंने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांग नहीं पूरी हुई, तो शव को सड़क (NH-33) पर रखकर प्रदर्शन करेंगे. घटना के बाद से मुंशी नगेंद्र सिंह फरार है. सूचना मिलते ही रामगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment