Search

रामगढ़ : परसाडीह जंगल में खुले कुएं में गिरा हाथी और उसका बच्चा, रेस्क्यू जारी

Ramgarh :  जिले के गोला वन क्षेत्र के परसाडीह जंगल में गुरुवार की सुबह एक हथिनी और उसका बच्चा खुले कुएं में गिर गया. घटना की खबर फैलते ही आसपास के गांवों से सैकड़ों लोग मौके पर पहुंच गए और वन विभाग को इसकी सूचना दी.

 

वन विभाग के अधिकारियों ने पुष्टि की है कि दोनों हाथी जीवित हैं और उन्हें सुरक्षित बाहर निकालने की कोशिशें जारी है. मौके पर जेसीबी मशीन और अन्य उपकरणों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन की योजना बनाई जा रही है. अधिकारियों का कहना है कि वे हाथियों को बिना किसी चोट के बाहर निकालने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं. 

 

इधर ग्रामीणों ने इस घटना के लिए बिना सुरक्षा घेरे वाले कुएं को जिम्मेदार ठहराया है. उनका कहना है कि ये कुएं झाड़ियों से ढके होने के कारण आसानी से दिखाई नहीं देते, जिससे वन्यजीवों के लिए खतरा पैदा होता है. ग्रामीणों ने वन विभाग और प्रशासन से मांग की है कि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए जंगल के किनारे बने सभी कुएं को सुरक्षित किया जाए.

 

बता दें कि गोला वन क्षेत्र में इन दिनों हाथियों की चहल-पहल काफी बढ़ गई है. हाल ही में हेंसापोड़ा जंगल में हाथियों के झुंड में तीन कलभ यानी बच्चों का जन्म हुआ था. इस वक्त लगभग 42 हाथियों का एक बड़ा दल इस इलाके में घूम रहा है. जंगल और गांवों के आसपास हाथियों की लगातार आवाजाही बनी रहती है.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp