Search

रामगढ़ः रायला कैंप में अग्रसेन स्कूल के बच्चों का उत्कृष्ट प्रदर्शन, हुए सम्मानित

Ramgarh : भुरकुंडा के अग्रसेन स्कूल के 10 विद्यार्थियों ने बोकारो में आयोजित रोटरी यूथ लीडरशिप अवार्ड कैंप (रायला) में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. कैंप से लौटने के बाद विद्यालय में उनका भव्य स्वागत किया गया. साथ ही सम्मानित भी किया गया. 14-16 नवंबर तक रोटरी प्ले ग्रुप सेक्टर फोर (बोकारो) में आयोजित इस यह कार्यक्रम में दर्जनों स्कूलों के विद्यार्थी शामिल हुए. रायला चेयरमैन चंद्रिमा रे के नेतृत्व में संपन्न हुए इस कार्यक्रम का थीम नयी राहें, नये सपने था.


 कैंप में श्री अग्रसेन स्कूल, भुरकुंडा से अंशु कुमारी, अनिक अश, आदित्य कुमार, स्मृति टोप्पो, इशांत कुमार, विजया भारती, शीतल कुमारी, स्नेहा कुमारी, मनन चटर्जी व अंशु कुमार ने भाग लिया. विद्यार्थियों ने नेतृत्व, व्यक्तित्व विकास व सामाजिक जागरूकता से जुड़ी विभिन्न गतिविधियों में भाग लेते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. विभिन्न इवेंट में प्रदर्शन के आधार पर इन्हें ट्रॉफी व प्रशस्ति पत्र दिया गया.


 कैंप से लौटने के बाद विद्यालय में आयोजित समारोह में विद्यार्थियों को सम्मानित करते हुए निदेशक प्रवीण राजगढ़िया ने कहा कि विद्यार्थियों को नेतृत्व क्षमता, समय-प्रबंधन और समस्या-समाधान कौशल सिखाने के उद्देश्य से रायला कैंप भेजा गया था. इस तरह का आयोजन विद्यार्थियों को नेतृत्व, अनुशासन और आत्मविश्वास से भरता है. विद्यार्थियों ने भी अपने अनुभव साझा किए. इस अवसर पर मुख्तार सिंह, नाजिया तौहिद, सोनम खातून, अंकित विश्वकर्मा, साधना सिन्हा सहित अन्य उपस्थित थे.


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp