Dhanbad : धनबाद कोयलांचल में एक बार फिर दिनदहाड़े गोलियों की गूंज सुनाई दी. झरिया स्थित रत्नजी पेट्रोल पंप के समीप मंगलवार को अपराधियों ने एक युवक के सिर में गोली मार दी. घटना से इलाके में अफरातफरी और दहशत का माहौल है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवक सड़क किनारे चल रहा था. तभी अचानक बाइक सवार अपराधियों ने उसे निशाना बनाकर सिर में गोली दाग दी और फरार हो गए. गोली लगने के बाद युवक गंभीर रूप से घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा.
स्थानीय लोगों की सूचना पर झरिया थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल युवक को पुलिस वाहन से तुरंत अस्पताल भेजा, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. यु घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. घटना की गंभीरता को देखते हुए कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची. सिंदरी एसडीपीओ आशुतोष कुमार सत्यम और डीएसपी (लॉ एंड ऑर्डर) नौशाद आलम भी घटनास्थल पर पहुंचे और जांच-पड़ताल शुरू की.
एसडीपीओ आशुतोष कुमार सत्यम ने बताया कि मृत युवक की अब तक पहचान नहीं हो सकी है. गोली मारने का कारण भी स्पष्ट नहीं हो पाया है.घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरों में पूरी वारदात कैद है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान में जुटी है और जल्द ही मामले का उद्भेदन कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा पुलिस ने घटनास्थल से मोबाइल, चप्पल और खोखा को जब्त कर तकनीकी जांच शुरू कर दी है. इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment