Ramgarh : साल 2025 के अंतिम दिन सीसीएल रजरप्पा क्षेत्र के चार कर्मी सेवानिवृत्त हो गए. उनके सम्मान में बुधवार को जीएम कार्यालय में विदाई समारोह का आयोजन किया गया. जीएम राजीव सिंह ने सेवानिवृत्त हुए एसएन प्रसाद, सुरेंद्र कुमार चौधरी, धनेश्वर साव व शांतनु सरकार को उपहार भेंट कर सम्मानित किया.
जीएम ने कहा कि सेवानिवृत्त कर्मियों का अनुभव, समर्पण और अनुशासन संस्थान की अमूल्य धरोहर है. इनके द्वारा किये गये कार्य आने वाली पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत रहेंगे. उन्होंने सेवानिवृत्त कर्मियों के स्वस्थ एवं सुखमय भविष्य की कामना की. कार्यक्रम का संचालन कल्याण पदाधिकारी आशीष झा ने किया. मौके पर स्टॉफ अधिकारी (मानव संसाधन) रामानुज प्रसाद, सहायक प्रबंधक उदय शेखर सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी व यूनियन प्रतिनिधि उपस्थित थे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment