Search

रामगढ़ः रजरप्पा में बनारस की तर्ज पर हुई गंगा महाआरती, भावविभोर हुए श्रद्धालु

Ramgarh : कार्तिक पूर्णिमा पर बुधवार की शाम मां छिन्नमस्तिका सेवा समिति की ओर से रजरप्पा में भैरवी नदी के तट पर भव्य गंगा महाआरती व भजन संध्या का आयोजन हुआ. बनारस से आए जान्हवी सेवा समिति के 11 आचार्यों ने भव्य आरती की. इस दौरान मां छिन्नमस्तिका मंदिर परिसर हर हर गंगे व जय माता दी के नारे से गुंजायमान रहा. श्रद्धालु भावविभोर हो उठे. 


गंगा महाआरती देखने के लिए रामगढ़ सहित राज्य के विभिन्न जगहों से श्रद्धालु पहुंचे थे. भैरवी नदी की कलकल धाराओं के बीच आयोजित गंगा महाआरती का दृश्य बहुत ही मनोरम लग रहा था. वैदिक मंत्रोचार,  भक्ति गीत से वातवरण गूंजित था. हजारों की भीड़ भैरवी नदी के तट की शोभा में चार चांद लगा रही थी. जान्हवी सेवा समिति, बनारस की टीम ने शाम करीब 6:30 बजे से आरती प्रारंभ की.

 इससे पूर्व शाम 5 बजे से भजन संध्या कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. जिसमें स्थानीय कलाकारों के साथ प्रसिद्ध भजन गायिका शालिनी दुबे, झारखंड के प्रसिद्ध गायक विवेक नायक ने एक से बढ़कर एक भजनों व गीतों का प्रस्तुति दी. इसके साथ ही जमशेदपुर की झांकी की टीम ने भव्य झांकी प्रस्तुत की. श्रद्धालुओं ने कहा कि रजरप्पा मंदिर में यह आयोजन अदभुत है. ऐसी आरती बनारस में देखने को मिलती है. पर आज मां छिन्नमस्तिका सेवा समिति ने भव्य आयोजन कर सराहनीय काम किया है.


 इससे पूर्व कार्यक्रम में जमशेदपुर पूर्वी की विधायक पूर्णिमा साहू, रामगढ़ एसडीएम अनुराग तिवारी, एसडीपीओ परमेश्वर प्रसाद, सीसीएल राजरप्पा के जीएम राजीव कुमार, हजारीबाग के जीएम कल्याण जी प्रसाद, रामगढ़ थाना प्रभारी नवीन प्रकाश पांडे, गोला थाना प्रभारी अभिषेक कुमार सहित अन्य प्रशासनिक पदाधिकारियों का स्वागत मां छिन्नमस्तिका सेवा समिति के सदस्यों बुके व अंगवस्त्र देकर किया.


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें. 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp