Search

रांची पुलिस की कार्रवाई: ड्रग्स रैकेट के 4 सदस्य गिरफ्तार, 28 लाख का ब्राउन शुगर जब्त

Ranchi : रांची पुलिस ने एक बड़े ड्रग्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है. एसएसपी राकेश रंजन को सूचना मिली थी कि कुछ लोग बिहार के सासाराम से ब्राउन शुगर लेकर रांची आ रहे हैं और न्यू मार्केट चौक, रातू रोड के पास अपने सहयोगियों को इसकी सप्लाई करने वाले हैं. इस सूचना के बाद के कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय के नेतृत्व में विशेष छापामारी टीम का गठन किया गया.

 

टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए न्यू मार्केट चौक स्थित टेम्पो स्टैंड के पीछे सादे कपड़ों में इंतजार करना शुरू कर दिया. मंगलवार की रात करीब 10:15 बजे एक महिला टेम्पो स्टैंड के पीछे एक दुकान के पास आकर खड़ी हुई, जिसके कुछ देर बाद तीन-चार व्यक्ति उससे बातचीत करने लगे. पुलिस को संदेह हुआ और जैसे ही टीम उनकी ओर बढ़ी, सभी लोग पुलिस को देखकर भागने लगे. पुलिस ने घेराबंदी करके एक महिला गिरफ्तार कर लिया, जबकि अन्य फरार हो गए.गिरफ्तार महिला ने अपना नाम सेजल उर्फ साहिस्ता प्रवीण उर्फ सेजल गुप्ता तलाशी लेने पर उसके पास से कुल 92.46 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया गया.

घर से ड्रग्स और 2.65 लाख नकद जब्त  


पूछताछ में सेजल ने बताया कि वह यह ब्राउन शुगर सासाराम, बिहार के बबन साह उर्फ मौसा जी और सूरज कुमार से लेकर आ रही थी. उसका पूरा परिवार ब्राउन शुगर कारोबार में लिप्त है. सेजल ने यह भी खुलासा किया कि वह अपने किराए के घर, एदलहातु, बरियातू में भी ब्राउन शुगर बरामद करवा सकती है. इस सूचना पर पुलिस ने तत्काल एदलहातु स्थित उसके घर पर छापेमारी की. उसके घर से 10.24 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया गया. इसके अलावा ब्राउन शुगर बेचकर रखे गए कुल 2.65 लाख नकद भी बरामद हुए.

घर में पिता करते हैं ब्राउन शुगर का कारोबारः सेजल


सेजल ने बताया कि यह अवैध कारोबार घर में उसके पिता मो० सरवर द्वारा किया जाता है.इसके बाद पुलिस ने मो० सरवर को भी गिरफ्तार कर लिया.पूछताछ के दौरान, सेजल ने अपनी बहन मुस्कान उर्फ सागुफता प्रवीण और जीजा मो० राजु के बारे में भी जानकारी दी, जो रातू स्थित अलकमर कॉलोनी में रहकर ब्राउन शुगर की खरीद-बिक्री करते थे.पुलिस ने रातू, अलकमर कॉलोनी स्थित मुस्कान के घर पर भी विधिवत छापामारी की. इस दौरान मुस्कान और उसके पति मो. राजू के पास से कुल 36.85 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया गया. इसके बाद, मुस्कान और मो. राजू को भी गिरफ्तार कर लिया गया.


 बिहार से ब्राउन शुगर लाकर रांची में होती है सप्लाई

 
गिरफ्तार अभियुक्तों ने खुलासा किया कि वे सासाराम, बिहार के बबन साह और सूरज कुमार से ब्राउन शुगर लाकर रांची के हिंदपीढ़ी, सुखदेवनगर, कोतवाली और मोराबादी क्षेत्रों में ऊंचे दामों पर बेचते थे. इस कार्रवाई में कुल 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है.


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp