Search

रामगढ़ः सुवर्ण वणिक समाज ने दिव्यांग बच्चों संग मनाई नववर्ष की खुशियां

Ramgarh : रामगढ़ के सुवर्ण वणिक समाज ने नववर्ष पर मानवता और सेवा का उदाहरण प्रस्तुत किया. समाज के सदस्यों ने चितरपुर प्रखंड के सुकरीगढ़ा लारी स्थित आवासीय दिव्यांग विद्यालय में दिव्यांग बच्चों के साथ नववर्ष का जश्न मनाया. बच्चों के साथ समय बिताया, उनसे बातचीत कर सुख-दुख साझा किया. उन्हें भोजन भी कराया. बच्चों के चेहरों पर दिखी मुस्कान ने माहौल को भावनात्मक और उल्लासपूर्ण बना दिया. 


समाज के संरक्षक दिलीप साव ने कहा कि दिव्यांगों की सेवा से आत्मीय सुख के साथ एक अलग प्रकार का आनंद मिलता है. सुवर्ण वणिक समाज सदैव सामाजिक दायित्वों के निर्वहन में अग्रणी रहा है और आगे भी जरूरतमंदों, दिव्यांगों व असहाय लोगों के लिए सेवा कार्य करता रहेगा. उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से समाज में सकारात्मक संदेश जाता है और आपसी सहयोग व संवेदनशीलता की भावना मजबूत होती है. का इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक लिलमोहन पटेल, समाज के श्रीकांत कुमार पोद्दार, ज्ञान चंद्र पोद्दार, शंकर चंद्र पोद्दार, प्रकाश दत्ता, शिवम पोद्दार, कमल साव, गौतम पोद्दार, विकास पोद्दार, अमर पोद्दार सहित कई मौजूद थे.


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp