Ramgarh : सिख धर्म के संस्थापक श्री गुरु नानक देवजी के 557वें प्रकाशोत्सव पर मंगलवार को रामगढ़ में भव्य शोभायात्रा निकाली गई. शोभायात्रा दिन के 3 बजे बिजुलिया स्थित भूपेंद्र सिंह जौली के आवास से हुई और पुराना बस स्टैंड, लोहार टोला, चट्टी बाजार, थाना चौक, सुभाष चौक होते हुए गुरुद्धारा पहुंची. शोभायात्रा में फूलों से सजे वाहन पर गुरु ग्रंथ साहिब को विरामान किया गया था.
शोभायात्रा में आगे-आगे पंज प्यारे सनप्रीत सिंह, गुरप्रीत सिंह कालरा, गुनीत सिंह, कुलवीर सिंह व गुरप्रीत सिंह चंडोक चल रहे थे. उनकी वेशभूषा सभी को आकर्षित कर रही थी. सबद जत्था भी साथ चल रहा था. इसमें विक्की छाबड़ा मधुर सबद गाते चल रहे थे.रास्ते में कई स्थानों पर विभिन्न संगठनों ने शोभायात्रा का स्वागत किया. संगत के लोगों को विस्किट, फल आदि देकर सेवा की गई.
गतका पार्टी के करतब से लोग हुए मुग्ध
शोभायात्रा में शामिल निशाने खालसा गतका पार्टी ने हैरतंगेज कर्बत का प्रदर्शन किया. जिसे देख लोग मंत्रमुग्ध हो गए. पंजाब का बैंड बाजा भी आकर्षक का केंद्र रहा. शोभायात्रा में गुरुद्वारा के प्रधान परमदीप सिंह कालरा, मीत प्रधान अमरजीत सिंह सैनी, हैप्पी छाबड़ा, सेक्रेटरी हरदीप सिंह होरा, खजांची रघुवीर सिंह छाबड़ा, जोगेंद्र सिंह जग्गी तेजेंद्र सिंह सोनी, जगजीत सिंह सोनी, मंजीत सिंह कुज्जू वाले, विंकल कालरा, प्रीतम सिंह कालरा, डॉ नरेंद्र सिंह सोनी,राजा कालरा, सतपाल सिंह सलूजा, हरजीत सिंह छाबड़ा कंवलजीत सिंह लांबा सहित बड़ी संख्या में संगत के कई लोग शामिल थे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment