Search

झारखंड के मेडिकल कॉलेजों में एसोसिएट प्रोफेसर के पद पर योगदान के 2 महीने बाद मिला NOC

Ranchi: राज्य सरकार ने राज्य के मेडिकल कॉलेजों में एसोसिएट प्रोफेसर के पद पर योगदान देने के दो महीने बाद NOC दिया. NOC नहीं होने की वजह योगदान देने के बावजूद मेडिकल कॉलेज इनका योगदान स्वीकार नहीं कर रहे थे.
राज्य सरकार के विभिन्न जिलों पदस्थापित डॉक्टरों (ग़ैर-शैक्षणिक) ने JPSC द्वारा प्रकाशित विज्ञान के आलोक में एसोसिएट प्रोफेसर की नियुक्ति के लिए आयोजित परीक्षा में सफल घोषित हुए थे. एसोसिएट प्रोफेसर के पद पर नियुक्ति के लिए JPSC ने 2022 में विज्ञापन प्रकाशित किया था. 

 

JPSC द्वारा आयोजित परीक्षा में सफल होने के बाद आयोग द्वारा की गयी अनुशंसा के आलोक में 17 डॉक्टरों ने राज्य के विभिन्न कॉलेजों में 24सितंबर 2025 को योगदान दिया था. लेकिन मेडिकल कॉलेज द्वारा इनका योगदान नहीं स्वीकार किया जा रहा था. क्योंकि एसोसिएट प्रोफेसर के पद पर नियुक्त किये गये सभी डॉक्टर राज्य सरकार में ग़ैर-शैक्षणिक पदों पर कार्यरत थे. 

 

मेडिकल कॉलेज में योगदान के लिए राज्य सरकार द्वारा NOC का होना आवश्यक था. लेकिन राज्य सरकार ने इन डॉक्टरों को NOC नहीं दिया था. राज्य सरकार ने इन डॉक्टरों के लिए 4-11-2025 को NOC जारी किया. इस NOC को 24-9-2025 की तिथि से वैध माना जायेगा. 

 

सरकार ने जिन डॉक्टरों के लिए NOC जारी किया है, उसमें -  डॉक्टर सन्नी सोरेन,डॉक्टर देवेंदु बोस, डॉक्टर गौरव विशाल,डॉक्टर दिवाकर यादव,डॉक्टर अलीमुद्दीन अंसारी,डॉक्टर उमेंद्र कुमार, डॉक्टर संतोष कुमार,डॉक्टर मृत्युंजय कुमार, डॉक्टर सरोजनी मुर्मू, डॉक्टर निलोफर अहमद,डॉक्टर नीता कुमारी,डॉक्टर आदित्य कुमार झा, डॉक्टर मकबूल अंसारी,डॉक्टर निलेष डे,डॉक्टर जितेंद्र कुमार सिंह,डॉक्टर कुमार सत्यम और डॉक्टर प्रवीन सिद्धार्थ का नाम शामिल है.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp