Ramgarh : मॉरिशस में आयोजित होने वाली अंतरराष्ट्रीय हिंदी संगोष्ठी में भाग लेने के लिए रामगढ़ के राधा गोविंद विश्वविद्यालय के खोरठा विभागाध्यक्ष ओहदार अनाम ‘अजनबी’ को आमंत्रण मिला है. साहित्य संचय शोध संवाद फाउंडेशन दिल्ली की ओर से मॉरिशस में यह संगोष्ठी 8 से 14 जनवरी 2026 तक तक आयोजित की गई है. संगोष्ठी का उद्देश्य हिंदी भाषा, साहित्य व भारतीय संस्कृति को वैश्विक प्रचार-प्रसार करना है.
संगोष्ठी में शोध-पत्र, साहित्यिक संवाद, विचार-विमर्श व सांस्कृतिक प्रस्तुतियां होंगी, जिनमें भारत सहित विभिन्न देशों के साहित्यकार, शिक्षाविद् व शोधकर्ता भाग लेंगे.प्रवासी हिंदी साहित्य, लोकभाषाओं की भूमिका व भारतीय संस्कृति के अंतरराष्ट्रीय प्रभाव जैसे विषयों पर विशेष सत्र आयोजित किए जाएंगे. ज्ञात हो कि राधा गोविंद विश्वविद्यालय के खोरठा विभागाध्यक्ष ओहदार अनाम ‘अजनबी’ इससे पहले नेपाल, मलेशिया व थाईलैंड में आयोजित अंतरराष्ट्रीय सम्मेलनों में व्याख्यान दे चुके हैं. मॉरिशस में आयोजित संगोष्ठी में उनकी सहभागिता से खोरठा भाषा, झारखंड के लोकसाहित्य और क्षेत्रीय सांस्कृतिक परंपराओं को वैश्विक मंच पर नई पहचान मिलने की उम्मीद है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment