- विश्वनाथ महतो की श्रद्धांजलि सभा में 500 असहाय लोगों के बीच कंबल का वितरण
Ramgarh : चितरपुर प्रखंड क्षेत्र के मुरुबंदा स्थित आवास पर पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री योगेंद्र प्रसाद के पिता स्व. विश्वनाथ महतो की पहली पुण्यतिथि शनिवार को श्रद्धा, भावनाओं और सामाजिक कर्तव्य की भावना के साथ मनायी गई.
सुबह से ही क्षेत्र के ग्रामीण, जनप्रतिनिधि एवं समर्थकों का लगातार आगमन होता रहा. उपस्थित लोगों ने स्व. महतो के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावपूर्ण नमन किया. मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने अपने पिता को याद करते हुए उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी.
उन्होंने कहा कि मेरे पिता ने हमेशा सेवा, सरलता और मानवता का पाठ पढ़ाया. आज मैं जो भी हूं, उन्हीं के संस्कार और प्रेरणा के कारण हूं. क्षेत्र के विकास और आम लोगों के हित में कार्य करना ही उनके प्रति मेरी सच्ची श्रद्धांजलि है.
इस अवसर पर मंत्री द्वारा लगभग 500 गरीब, वृद्ध एवं जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल का वितरण किया गया. उन्होंने कहा कि जरूरतमंदों की सहायता करना उनके पिता की जीवन शैली का हिस्सा था, इसलिए पुण्यतिथि पर सेवा कार्य करना उनके प्रति सच्चा सम्मान है. उधर, रामगढ़ विधायक ममता देवी भी श्रद्धांजलि सभा में शामिल हुई.
उन्होंने स्व. महतो के चित्र पर पुष्प अर्पित कर कहा कि समाज के प्रति उनका समर्पण और सरल व्यक्तित्व हमेशा प्रेरणा देता रहेगा. पुण्यतिथि कार्यक्रम सादगीपूर्ण होते हुए भी भावनाओं और सम्मान से भरपूर रहा.
इस अवसर पर गोमिया की पूर्व विधायक बबीता देवी, झामुमो के केंद्रीय सदस्य चित्रगुप्त महतो, मुखिया बसंती देवी, बिनय कपूर, बिपिन कपूर, राज कपूर, अभय कपूर, युगेश महतो, मनोज महतो, सोनाराम मांझी, विजय राम, मनोज कुमार, खुदीराम महतो, कृति करमाली, पिंटू कुशवाहा, बिनय मुन्ना, शुशांत पटेल, मुमताज अंसारी, अमान खान, गंगाधर महतो, हेमंत महतो सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग शामिल थे.



Leave a Comment