Ramgarh : रामगढ़ प्रखंड के कुंदरू कला में बुधवार को अबुआ आवास योजना के पांच लाभुकों को गृहप्रवेश कराया गया. मुख्य अतिथि मुखिया किशुनराम मुंडा ने सभी लाभुकों को पूजा-अर्चना के बाद उनके नए आवास में गृहप्रवेश कराया. गृहप्रवेश के बाद सभी लाभुकों को मिठाई व बर्तन सेट दिया गया. मुखिया किशुनराम मुंडा ने कहा कि झारखंड सरकार की महत्वाकांक्षी अबुआ आवास योजना के तहत लाभुकों को नव-निर्मित अबुआ आवास की सौगात दी गई.
उन्होंने कहा की अबुआ आवास योजना झारखंड सरकार का वह सपना है, जिसमें हर गरीब का अपना पक्का मकान हो. यह सिर्फ ईंट और सीमेंट की दीवार नहीं है, बल्कि आपके लिए सरकार की ओर से सम्मान और सुरक्षित जीवन की नींव है. इस दौरान लाभुक प्रमिला देवी, मंजन देवी, प्रमिला देवी, अनिता कुमारी व कल्पना कुमारी के नए आवास में गृहप्रवेश कराया गया.
इसके साथ ही भुचुंगडीह पंचायत के 19 लाभुकों को भी गृहप्रवेश कराया गया. मौके पर बीस सूत्री सदस्य हीरालाल महतो, उप मुखिया मोहराई महतो, पंसस प्रियंका देवी, पंचायत सचिव रेणु कुमारी, प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी मो. इकबाल मियां, वार्ड सदस्य साजाद अंसारी, रूपा देवी, उमाशंकर महतो, हीरा गोप, दिलीप यादव, कैलाश यादव, सुनीता देवी सहित लाभुकों के पूरे परिवार मौजूद थे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment