Search

रामगढ़: झारखंड से बिहार ले जायी जा रही भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त, दो अरेस्ट

Ramgarh: झारखंड से बिहार ले जायी जा रही भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त हुआ है. साथ ही दो व्यक्ति गिरफ्तार किए गए हैं. मंगलवार को एसपी अजय कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि एक गुप्त सूचना मिली कि एक सफेद रंग का अशोक लीलैंड पिकअप वैन अवैध अंग्रेजी शराब लेकर बिहार जा रहा है. 


इस सूचना के आधार पर रामगढ़ के थाना प्रभारी को कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया. थाना प्रभारी ने टीम के साथ छत्तरमाण्डू स्थित एम.आर. संस मोटर्स यार्ड में छापेमारी की. वहां उन्हें एक सफेद रंग का अशोक लीलैंड पिकअप वैन (रजिस्ट्रेशन नंबर JH03AS-0790, इंजन नंबर FPH205568P) मिला. 


पुलिस ने स्वतंत्र गवाहों की उपस्थिति में जब वैन की जांच की, तो उन्हें डाला के ऊपर कुछ प्लास्टिक की खाली ट्रे मिली. जब इन ट्रे को हटाकर देखा गया, तो डाला के फर्श पर लोहे की चादर की एक प्लेट लगी हुई थी.


प्लेट को हटाने पर एक गुप्त बॉक्स मिला, जिसमें भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब और केन बियर छिपाई गई थी. जिनमें 175 पीस रॉयल स्टेज, 600 पीस केन बियर मौके पर गाड़ी के चालक और मालिक मोहम्मद खलील अहमद और खलासी नजीर हुसैन को पकड़ा गया. दोनों ने खुद को जहानाबाद (बिहार) का निवासी बताया.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp