Search

रामगढ़ः बीएफसीएल में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

Ramgarh : रामगढ़ जिला स्थित बिहार फाउंड्री एंड कास्टिंग लिमिटेड (बीएफसीएल) में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया. मुख्य अतिथि वाइस प्रेसिडेंट आनंद शंकर सेठ ने ध्वजारोहण किया. अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि आज का दिन हमारे देश और हम सभी के लिए गौरव का दिन है. यह अवसर उन बलदानियों और शहीदों की याद दिलाता है, जिनकी बदौलत भारत आजाद हुआ. उन्होंने कहा कि हमें अपनी संस्कृति और सामाजिक मूल्यों की रक्षा के लिए अपने कर्तव्यों को समझना होगा. ताकि देश में अमन-चैन बना रहे और देश सुनियोजित तरीके से और आगे बढ़े.

इस अवसर पर बीएफसीएल प्रबंधन की ओर से बेहतर काम करने वाले कर्मचारियो को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. मौके पर कंपनी के राकेश गुप्ता, साजिद रजा, आरपी यादव, जसपाल बंकर, एसआर सिंह सहित सभी वरीय अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp