Search

रामगढ़ः मोदी के 11 साल के शासन में दुनिया में बढ़ी भारत की प्रतिष्ठा- संजय सेठ

Ramgarh : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 11 साल का कार्यकाल पूरा होने के उपलक्ष्य में रामगढ़ जिला भाजपा की ओर से रामगढ़ चैंबर भवन में गुरुवार को समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि रक्षा राज्य मंत्री सह रांची के सांसद संजय सेठ शरीक हुए. उन्होंने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं. कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 11 साल के कार्यकाल देश की तकदीर और तस्वीर बदल गई है. दुनिया में भारत की प्रतिष्ठा बढ़ी है. ऑपरेशन सिंदूर की हर जगह चर्चा हो रही है. ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना ने 23 मिनट में आतंकवादियों के 9 अड्डे ध्वस्त कर दिए.

समारोह के बाद मीडिया से बातचीत में रक्षा राज्य मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में देश का तेजी से विकास हुआ है. भारत जापान को पीछे छोड़कर चौथी आर्थिक शक्ति बन चुका है. बताया कि केंद्र सरकार ने 2047 तक देश को विकसित बनाने का लक्ष्य रखा  है. आज भारत में सबसे अधिक डिजिटल पेमेंट हो रहा है. कार्यक्रम में भाजपा की प्रदेश मंत्री सुनीता सिंह, बड़कागांव विधायक रोशनलाल चौधरी जिला प्रभारी शशिभूषण भगत, जिलाध्यक्ष प्रवीण मेहता,  अमरेन्द्र कुमार गुप्ता, रणंजय कुमार, डॉ संजय कुमार सिंह, चंद्रशेखर चौधरी, राजू चतुर्वेदी, विजय जायसवाल, राजीव जायसवाल आदि उपस्थित थे.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp