Search

जमीन के धंधे में रंगदारी वसूलने वाला अपराधी संदीप थापा समेत दो गिरफ्तार, दो रायफल और गोलियां बरामद

 Ranchi :  जमीन के धंध में धमकी देते हुए रंगदारी वसूलने वाले अपराधी संदीप थापा समेत दो अपराधी गिरफ्तार किये गये हैं. डीआईजी सह एसएसपी चंदन सिन्हा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय के नेतृत्व में सुखदेवनगर थाना की पुलिस ने 30 कांडों में आरोपित संदीप थापा और नौ कांडों में शामिल आदित्य सिंह उर्फ बिट्टू को  गिरफ्तार किया है.

 

इनके पास से पुलिस ने दो रायफल, 23 जिंदा गोलियां, कार समेत कई अन्य सामान बरामद किये हैं. आज गुरुवार शाम रांची पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि 11 जून को एसएसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि कुख्यात अपराधकर्मी संदीप प्रधान उर्फ सदीप थापा ने बाहर से कई रायफलें मंगवाई हैं.

 

पुलिस को खबर मिली कि वह रांची जिले के कई व्यक्तियो को औने पौने दाम में जमीन देने के लिए धमका रहा है. वह जमीन के धंधे  में धमकी देते हुए रगदारी वसूलने का काम करवा रहा है.

 

सदीप थापा हत्या, रंगदारी, हत्या का प्रयास, डकैती जैसे लगभग 30 कांडों में आरोपी है. अपराधकर्मी बिट्टू सिंह उर्फ आदित्य सिंह  कुल नौ कांडों में आरोपी  है.  दोनो एक साथ भी कई कांडो में आरोपी हैं. संदीप थापा पूर्व में  भू माफिया के रूप में चिह्नित है.   

 

इस खबर के बाद एसएसपी ने कोतवाली डीएसपी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया. टीम ने  संदीप थापा के रातू स्थित घर में छापा मारा. उसे वहां से गिरफ्तार किया, छापामारी के क्रम में संदीप थापा के घर से दो रायफलें और 23 चक्र जिंदा गोलियां, एक काले रंग की मर्सिडिज बैज कार बरामद की गयी.

 

सदीप थापा के घर से जमीन खरीद बिक्री से संबंधित तीन एकरारनामे भी बरामद किये गये. संदीप थापा की  निशानदेही पर अपराधकर्मी आदित्य सिंह उर्फ बिट्टू के घर पर छापामारी की गयी.  वहां से अलग-अलग दो पैन कार्ड, एक ही व्यक्ति के तीन मतदाता पहचान पत्र,  बैंक ऑफ इंडिया का एकाउंट समेत अन्य सामान बरामद किये गये. 

 

 

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp