Ramgarh : राज्य सरकार ने शिक्षकों व कर्मचारियों के बकाया 12 प्रतिशत महंगाई भत्ता (डीए) का अब तक आवंटन नहीं किया है. इससे नाराज चितरपुर इंटर कॉलेज के शिक्षक बुधवार को हड़ताल पर रहे. हड़ताल की वजह से कॉलेज में कक्षाएं ठप रहीं. शिक्षकों ने कॉलेज परिसर में एकजुट होकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. शिक्षकों का कहना था कि लगातार बढ़ती महंगाई के बावजूद 12 फीसदी डीए का लाभ नहीं दिया जाना उनके साथ अन्याय है. इससे शिक्षकों व कर्मचारियों में गहरा आक्रोश है.
कॉलेज के प्राचार्य रणबीर कुमार ने बताया कि यह हड़ताल राज्यस्तरीय निर्णय के तहत की गई. यदि सरकार ने शीघ्र सकारात्मक निर्णय नहीं लिया, तो आंदोलन और तेज होगा. हड़ताल के कारण कॉलेज में शिक्षण कार्य पूरी तरह ठप रहा और विद्यार्थी मायूस होकर अपने घर लौट गये. मौके पर प्रो सुरेंद्र कुमार, कयूम अंसारी, कासिम अंसारी, तौकीर अहसन खान, अर्शिया इम्तियाज, बदर सईद सहित कई शिक्षक मौजूद थे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment