Search

रामगढ़ः मानसिक स्वास्थ्य के प्रति लोगों को जागरूक करना जरूरी- सिविल सर्जन

Ramgarh : विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर रामगढ़ सदर अस्पताल में शुक्रवार को मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता सप्ताह के तहत विशेष कार्यक्रम का आयोजन हुआ. सिविल सर्जन डॉ. महालक्ष्मी प्रसाद व अन्य अतिथियों ने दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. सिविल सर्जन ने कहा कि मानसिक स्वास्थ्य के प्रति लोगों को जागरूक कराना अत्यंत आवश्यक है. ताकि लोग मानसिक रोग, तनाव और नशा जैसी समस्याओं से समय पर निपट सकें. उन्होंने आमजन को जागरूक करने के लिए नुक्कड़ नाटक, परिचर्चा और परामर्श सत्र आयोजित करने पर जोर दिया.


इस वर्ष विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस का थीम "आपातकाल में मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता” है. जिसके अंतर्गत लोगों को आपदा या संकट की स्थिति में मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के उपाय बताए गए. जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी डॉ. तुलिका रानी ने मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाए रखने के लिए नियमित व्यायाम, ध्यान, संतुलित एवं पौष्टिक आहार लेने, पर्याप्त नींद, धूम्रपान व नशा त्यागने पर बल दिया. कहा कि मानसिक स्वास्थ्य का संबंध सीधे हमारी जीवनशैली और सोच से जुड़ा होता है.


इस अवसर पर सहियाओं ने रैली निकाल कर लोगों को मानसिक रोगों से बचाव के उपाय बताए. स्वास्थ्य जागरूकता सप्ताह के तहत जिले के विभिन्न प्रखंडों के सीएचसी, पीएचसी, यूपीएचसी, यूएचडब्ल्यूसी और आशा सहायता केंद्र (एएएम) में भी जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. मौके पर अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, जिला आरसीएच पदाधिकारी, जिला बीबीडी पदाधिकारी,  सदर अस्पताल के उपाधीक्षक, सभी चिकित्सा पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक सहित स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे.


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp