Ramgarh : बांबे हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश चंद्रशेखर व झारखंड हाईकोर्ट के न्यायाधीश राजेश शंकर शनिवार को रजरप्पा स्थित मां छिन्नमस्तिका मंदिर पहुंचे. उन्होंने मां छिन्नमस्तिका की विधिवत पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया. नारियल बलि देकर रक्षासूत्र बंधवाया. मंदिर के पुजारी सोनू पंडा और स्वरूप पंडा ने दोनों न्यायाधीशों को विधि-विधान से पूजा कराई.
पूजा के बाद दोनों न्यायाधीशों ने पुजारियों व अधिकारियों से यहां की पौराणिक महत्ता की जानकारी ली. न्यायाधीशों के आगमन को लेकर मंदिर परिसर में सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए थे. मौके पर रामगढ़ सिविल कोर्ट के एसीजेएम संदीप कुमार बरतम, अपर समाहर्ता कुमारी गीतांजलि, एसडीपीओ परमेश्वर प्रसाद, जिला पंचायती राज पदाधिकारी निशा सिंह, चितरपुर सीओ दीपक मिंज, गोला बीडीओ सुधा वर्मा, सीओ सीताराम महतो, रजरप्पा थाना प्रभारी कृष्ण कुमार, डालसा के जिला सचिव अनिल कुमार, अधिवक्ता डॉ. राजेंद्र कुमार सहित कई अधिकारी मौजूद थे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment