Ramgarh : झारखंड के प्रमुख त्योहारों में से एक, करम पर्व के शुभ अवसर पर भाजपा रामगढ़ विधानसभा के युवा नेता सह रामगढ़ जिला सांसद प्रतिनिधि राजीव जायसवाल ने रामगढ़ विधानसभा के दुलमी प्रखंड और चितरपुर प्रखंड के विभिन्न गांवों का भ्रमण किया और स्थानीय लोगों के साथ मिलकर इस उत्सव का आनंद लिया.
इस दौरान, उनके साथ झारखंड के सुप्रसिद्ध कलाकार रमन गुप्ता और प्रीतम राज भी मौजूद थे. जायसवाल ने गांवों में बने करम अखाड़ों में जाकर करम गीतों पर स्थानीय माताओं, बहनों और भाइयों के साथ जमकर झूमर नृत्य किया. उन्होंने सभी को करम परब की बधाई एवं शुभकामनाएं दीं.
इस भ्रमण कार्यक्रम में जायसवाल के साथ दुलमी प्रखंड सांसद प्रतिनिधि बिक्की कुमार महतो, विनीत यादव, संजीत महतो, डब्लू कुमार, गोलू कुमार, राहुल पासवान, अजीत कुमार, दुर्योधन महतो, मित्रलाल महतो, संजीत महतो, शिवचरण महतो सहित कई अन्य लोग भी शामिल थे.
इस अवसर पर राजीव जायसवाल ने कहा कि करम पर्व सिर्फ एक त्योहार नहीं, बल्कि हमारी संस्कृति और प्रकृति से जुड़ा एक गहरा रिश्ता है. करम पर्व को प्रकृति पर्व के रूप में मनाया जाता है, जहां प्रकृति की पूजा और संरक्षण का संदेश दिया जाता है.
यह त्योहार भाई-बहन के अटूट प्रेम और प्रकृति के प्रति सम्मान का प्रतीक है. यह पर्व हमें प्रकृति के करीब लाता है और हमें अपने भाई-बहनों के साथ मिलकर खुशियां बांटने का अवसर देता है.
उन्होंने आगे कहा कि झारखंड की पहचान यहां की संस्कृति और परंपराओं से है. करम पर्व को जिस उत्साह और प्रेम के साथ मनाया जाता है, वह दिखाता है कि हम अपनी जड़ों से कितने जुड़े हुए हैं. मैं सभी लोगों को करम पर्व की ढेर सारी शुभकामनाएं देता हूं और आशा करता हूं कि आप सभी इस पर्व को आपसी प्रेम और सद्भाव के साथ अच्छे से मनाएंगे.
Leave a Comment