Search

रामगढ़ः हीरक रोड की मरम्मत की मांग को लेकर माले ने ग्रामीणों के साथ किया चक्का जाम

Ramgarh : रामगढ़ जिले के गिद्दी से नयामोड़ तक वर्ष 1995 में बना हीरक रोड जर्जर हो गया है. इस सड़क की क्षमता 15 से 20 टन कोयला ढुलाई की है, लेकिन 45 से 50 टन वजन लेकर चलने वाले ट्रकों के चलते पूरी सड़क खराब हो गई है. पुल-पुलिया व कलवर्ट भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं. 19.1 किलोमीटर सड़क पर 50 से अधिक जगह सड़क खेत में तब्दील हो गई है. कई जगह तो बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं, जिससे आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं. लगातार बारिश से सड़क की हालत और दयनीय हो गई है. सड़क की मरम्मत की मांग को लेकर ठाकुरगोड़ा गांव के सैकड़ों ग्रामीणों ने शुक्रवार को भाकपा (माले) के बैनर तले सड़क जाम कर प्रदर्शन किया. सड़क जाम के कारण सैकड़ों भारी एवं छोटे वाहनों की लंबी कतार लग गई.


माले नेताओं ने कहा कि हर चुनाव में इस सड़क का मुद्दा उठाया जाता है, राजनेता इसे बनवाने का वादा भी करते हैं. लेकिन चुनाव खत्म होते ही वे अपना वादा भूल जाते हैं. उन्होंने कहा कि डाड़ी और माण्डू प्रखंड के दर्जनों गांवों की करीब सवा लाख आबादी के लिए गिद्दी-नया मोड़ हीरक रोड जीवन रेखा है. इस मार्ग से प्रतिदिन सैकड़ों भारी व छोटे वाहन गुजरते हैं. सड़क की दयनीय हालत से कभी भी बड़ी दुर्घटना घट सकती है. क्षमता से अधिक वजनी वाहनों के चलने से सड़क की दुर्दशा हो गई है. उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सड़क की जल्द मरम्मत नहीं शुरू की गई, तो उग्र आंदोलन छेड़ा जाएगा. 


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp