Search

रामगढ़ः राज्य स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में मेगा रक्तदान शिविर का शुभारंभ

Ramgarh : झारखंड की स्थापना के रजत जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में सदर अस्पताल रामगढ़ के ब्लड बैंक में बुधवार को मेगा रक्तदान शिविर का शुभारंभ हुआ. 28 नवंबर तक चलने वाले शिविर का उद्घाटन डीडीसी आशीष अग्रवाल ने किया. उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान है. आकस्मिक परिस्थितियों में इससे जरूरतमंद मरीज की जान बचाई जा सकती है. रक्तदान करने के कई फायदे भी हैं. उन्होंने जिलेवासियों, विद्यार्थियों, सीसीएल, टाटा सहित अन्य कंपनियों के लोगों से बढ़-चढ़कर रक्तदान कर शिविर को सफल बनाने की अपील की.


शिविर में पहले दिन सदर अस्पताल रामगढ़ में 45 लोगों ने रक्तदान किया. डीडीसी व अन्य अधिकारियों ने रक्तदान करने वाले लोगों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. इस अवसर पर जिला परिषद  के परियोजना पदाधिकारी फणीन्द्र कुमार गुप्ता, परियोजना पदाधिकारी मनरेगा अनुजा राणा, डॉ निशात अहमद, पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष ब्रह्मदेव महतो, सहायक सांख्यिकी पदाधिकारी मनरेगा विजय कुमार, विक्टोरिया कच्छप सहित अन्य उपस्थित थे.


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें. 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp