Search

रामगढ़ः विधायक ममता देवी ने पीसीसी पथ का किया शिलान्यास

Ramgarh : रामगढ़ विधायक ममता देवी ने लारीकलां पंचायत बूढ़ा अखरा से काली मंदिर तक तक बनने वाले पीसीसी पथ का मंगलवार को  शिलान्यास किया. इस पथ का निर्माण डीएमएफटी फंड से करीब 19 लाख रुपए की लागत से होगा. मौके पर सांसद प्रतिनिधि राजीव जायसवाल व कांग्रेस नेता बजरंग महतो भी थे. ममता देवी ने कहा कि रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विकास को लेकर वह पूरी तरह से तत्पर हैं. इस सड़क के बनने से स्थानीय लोगों को आवागमन में सुविधा होगी.


सांसद प्रतिनिधि राजीव जायसवाल ने कहा कि कार्य की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं होने दिया जाएगा. संवेदक स्टीमेट के अनुसार काम पूरा करें. मौके पर प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष एहसान उल्लाह, भाजपा के गणेश स्वर्णकार, निरंजन कुमार, दिनेश महतो, संजय कसेरा, गौरीशंकर महतो, सहित अन्य मौजूद थे.


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp