Ramgarh : रामगढ़ जिले के चितरपुर प्रखंड में आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के सफल आयोजन के बाद बुधवार को प्रखंड सभागार में समीक्षात्मक बैठक हुई, बैठक में मुख्य रूप से विधायक ममता देवी शामिल हुईं. बीडीओ दीपक मिंज ने विधायक को बुके देकर स्वागत किया. विधायक ने सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में प्राप्त सभी आवेदनों की विस्तार से समीक्षा की. अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि ग्रामीणों के काम में कोताही या बाधा बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जायेगी. जनता की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के साथ होना चाहिए.
विधायक ने योजनाओं के क्रियान्वयन में पारदर्शिता और समयबद्धता को सर्वोच्च प्राथमिकता देने को कहा. साथ ही आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने के लिए प्रखंड और अंचल प्रशासन की सराहना की. इसके बाद विधायक ने प्रखंड परिसर स्थित अपने कार्यालय पहुंचीं, जहां उन्होंने ग्रामीणों की समस्याओं से अवगत होकर कई मामलों का ऑन द स्पॉट निबटारा किया. उन्होंने बताया कि जनता की सुविधा के लिए ब्लॉक कार्यालय में दो प्रभारी मायल निवासी प्रदीप कुमार महतो और चितरपुर निवासी मो. साजिद को नियुक्त किया गया है. ये दोनों उनकी अनुपस्थिति में कार्यालय में उपलब्ध रहकर लोगों की सहायता करेंगे. मौके पर कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष एहसान उल्लाह, बीस सूत्री अध्यक्ष जका उल्लाह, हाजी अख्तर आजाद, पवन केवट, उत्तम पटवा, नकुल महतो, मो. फिरोज, इम्तियाज अंसारी सहित प्रखंड व अंचल के पदाधिकारी व गणमान्य लोग उपस्थित थे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment