Search

रामगढ़ः सांसद ने एसवीएम रजरप्पा में बियोंड बुक्स मॉडल लाइब्रेरी का किया उद्घाटन

Ramgarh : सीसीएल रजरप्पा क्षेत्र ने सीएसआर के तहत शिक्षा को सशक्त बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण पहल की है. सीसीएल के सहयोग से सरस्वती विद्या मंदिर रजरप्पा में बियोंड बुक्स मॉडल लाइब्रेरी का शुभारंभ हुआ. लाइब्रेरी का उद्घाटन हजारीबाग के सांसद मनीष जायसवाल व सीसीएल रजरप्पा क्षेत्र के महाप्रबंधक राजीव सिंह ने संयुक्त रूप किया. सांसद मनीष जायसवाल ने विद्यार्थियों को आधुनिक सुविधाओं से युक्त इस मॉडल लाइब्रेरी का अधिकतम उपयोग कर अपने ज्ञान और कौशल को विकसित करने की सीख दी.


 उन्होंने कहा कि सीसीएल द्वारा शिक्षा के विकास के लिए किए जा रहा योगदान सराहनीय है. यह लाइब्रेरी क्षेत्र के बच्चों के भविष्य को मजबूती प्रदान करेगी. महाप्रबंधक राजीव सिंह ने कहा कि सीसीएल रजरप्पा क्षेत्र अपने सीएसआर मद से शिक्षा, स्वास्थ्य और सामुदायिक विकास के लिए लगातार प्रयासरत है. बियोंड बुक्स लाइब्रेरी विद्यार्थियों में पढ़ने की आदत विकसित करने के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में भी सहायक होगी.

 

 विद्यालय के प्राचार्य उमेश प्रसाद ने सीसीएल रजरप्पा का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह पुस्तकालय विद्यार्थियों के लिए एक महत्वपूर्ण संसाधन सिद्ध होगा. मौके पर सीएसआर के नोडल अधिकारी आशीष झा, विजय जायसवाल, विद्यालय के उपाध्यक्ष चंद्रशेखर चौधरी सहित सभी शिक्षक व बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद थे.


हिन्दी न्यूज, Hindi News ,  Latest news in hindi, आज की ताजा खबर, jharkhand news, झारखंड न्यूज, Jharkhand breaking news, झारखंड ब्रेकिंग न्यूज,  रांची अपडेट, Ranchi Update, रांची न्यूज टुडे, Ranchi News today, झारखंड लेटेस्ट न्यूज, Jharkhand Latest News, Lagatar News, लगातार न्यूज
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें. 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp