Ramgarh : हजारीबाग के सांसद मनीष जायसवाल ने रामगढ़ के बिजुलिया तालाब रोड का निरीक्षण किया. रोड की जर्जर स्थिति पर चिंता जताते हुए उन्होंने छावनी परिषद के मुख्य अधिशासी अधिकारी अनंत आकाश व संबंधित अधिकारियों को तत्काल सड़क की डीपीआर बनाने के निर्देश दिया. सांसद को स्थानीय लोगों व जनप्रतिनिधियों से सड़क की खराब हालत के बारे में शिकायतें मिली थीं. सड़क पर बने गड्ढों में बारिश का पानी भर जाने से राहगीरों को आवागमन में काफी परेशानी हो रही है.
सांसद ने रामगढ़ छावनी परिषद के अधिशाषी अधिकारी अनंत आकाश से कहा कि बिजुलिया तालाब रोड और उसके आसपास की सभी सड़कों का तत्काल सर्वे कर एस्टीमेट तैयार कर सड़क को बनाने की दिशा में कार्य शुरू करें. सांसद के निर्देश के बाद, फिलहाल गड्ढों को भरकर सड़क की अस्थाई मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया गया है. यह कार्य रामगढ़ कैंट सांसद प्रतिनिधि अनमोल सिंह के प्रयासों से किया गया. मौके पर रामगढ़ जिला सांसद प्रतिनिधि राजीव जायसवाल, भाजपा जिला महामंत्री राजू चतुर्वेदी, विजय जायसवाल, प्रो संजय सिंह, छोटन सिंह, विक्की कुमार महतो, धनंजय पुटुश, प्रवीण सोनू, राकेश सिन्हा आदि मौजूद थे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment