Search

रामगढ़ः सांसद की पहल पर दिवंगत रवींद्र महतो के बच्चों का हुआ स्कूल में एडमिशन

Ramgarh :  रामगढ़ जिले के खोखा ग्राम निवासी रवींद्र महतो की पिछले दिनों असामयिक मौत हो गई थी. हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल की पहल पर सीसीएल प्रबंधन की ओर से उनके दोनों बच्चों का नामांकन सरस्वती विद्या मंदिर, रजरप्पा में हुआ है. इसके साथ ही प्रबंधन ने सीएसआर मद से दोनों बच्चों को एक-एक साइकिल, स्कूल यूनिफॉर्म, बैग, कॉपी-किताब तथा शिक्षा से संबंधित आवश्यक संसाधन भी उपलब्ध कराया. दोनों बच्चों की 12वीं तक की पढाई का खर्च कूपनी वहन करेगी.

ज्ञात हो कि सांसद ने परिवार की सामाजिक और आर्थिक परिस्थितियों को देखते हुए परिवार की मदद के लिए सीसीएल रजरप्पा क्षेत्र के महाप्रबंधक को पत्र लिखा था. पत्र में दिवंगत रवींद्र महतो के बच्चों का निःशुल्क नामांकन डीएवी या सरस्वती विधा मंदिर में कराने व 12वीं तक की पूरी पढ़ाई का खर्च उठाने की अनुशंसा की थी. सांसद के निर्देश पर उनके रामगढ़ प्रतिनिधि राजीव जायसवाल ने सीसीएल महाप्रबंधक से मिलकर रवींद्र महतो के बच्चों के भविष्य को सुदृढ़ करने की मांग रखी थी. महाप्रबंधक ने इस दिशा में तुरंत कार्रवाई कर पीड़ित परिवार का सहयोग किया.  मौके पर सीसीएल के सहायक प्रबंधक आशीष झा, सरस्वती विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य उमेश प्रसाद, महतो की पत्नी मीरा देवी, भाजपा गोला मंडल महामंत्री रवि हाज़रा, सूरज वर्मा सहित कई लोग मौजूद रहे.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp