नया आदेश विलोपित करने की मांग को लेकर सौंपा पत्र
Ramgarh : जिला सहकारिता पदाधिकारी ने धान अधिप्राप्ति का कार्य करने वाले पैक्स से न्यूनतम भंडारण क्षमता अनुरुप समर्थन मूल्य का बैंक गारंटी मांगा है. इससे संबंधित 24 घंटा के अंदर कार्यालय के समक्ष समर्पित करने का निर्देश दिया.
इसके तहत 50 मिट्रिक टन वाले को 12 लाख, 100 मिट्रिक टन वाले को 24 लाख रुपए और 200 मिट्रिक टन वाले को 48 लाख रुपए का बैंक गारंटी जमा करना होगा. आदेश संबंधित पत्र जारी होते ही पैक्स अध्यक्ष और सचिवों ने विरोध जताना शुरू कर दिया है.
इसे लेकर शनिवार को व्यापार मंडल रामगढ़ कार्यालय के समक्ष जिला भर के पैक्स अध्यक्ष और सचिव ने बैठक किया. इस दौरान बैंक गारंटी मांगे जाने का विरोध किया गया. पूर्व की भांति ही बिना बैंक गारंटी के धान अधिप्राप्ति का कार्य कराने पर सहमति बनी.
पहले की व्यवस्था लागू नहीं होने पर धान अधिप्राप्ति कार्य का बहिष्कार करने का निर्णय हुआ. नया आदेश विलोपित करने की मांग को लेकर कृषि मंत्री झारखंड सरकार, आपूर्ति मंत्री झारखंड सरकार के नाम जिला सहकारिता पदाधिकारी रामगढ़ मनोज कुमार को पत्र सौंपा गया.
मौके पर पैक्स के कमाल शहजादा, विनय कुमार सिन्हा, प्रताप चौधरी, महेश महतो, खुर्शीद अंसारी, दिलीप महतो, गुलाम सरवर, नौशाद शहजादा, शशिकांत महतो, इंद्रजीत कुमार, कीनू कुमार महतो, मुस्तकीम खान, मनोज महतो, योगेश महतो, सतीश महतो, चंद्रशेखर उपाध्याय, लक्ष्मण प्रजापति आदि मौजूद थे.
                
                                        

                                        
Leave a Comment