Search

रांची : चेन छिनतई गिरोह का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार, 30 ग्राम से ज्यादा सोना बरामद

Ranchi: रांची शहर में लगातार हो रही चेन छिनतई की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए रांची पुलिस को सफलता मिली है. डीआईजी सह एसएसपी चंदन सिन्हा के निर्देश पर पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए एक चेन छिनतई करने वाले अपराधी असरुद्दीन अंसारी और उसके द्वारा छीने गए सोने को खरीदने वाले एक सुनार पप्पू कुमार को गिरफ्तार किया है. इनके पास से करीब 30.08 ग्राम सोने के आभूषण और नकद भी बरामद किए गए हैं.

 

एसएसपी ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि यह मामला तब सामने आया, जब 11 सितंबर 2025 को चुटिया थाना क्षेत्र के निवारणपुर स्थित तपोवन मंदिर के पास एक बाइक सवार अपराधी ने एक महिला के गले से सोने की चेन छीन ली.

 

जांच के दौरान पुलिस की टीम ने तकनीकी सहायता और सीसीटीवी फुटेज की मदद से अपराधी की पहचान की. इसके बाद, घटना में इस्तेमाल की गई बाइक के साथ अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया.  

 

पूछताछ के दौरान उसने खुलासा किया कि उसने रांची के अलग-अलग इलाकों में 12 से 14 चेन छिनतई की घटनाओं को अंजाम दिया है. उसकी निशानदेही पर, पुलिस ने कडरु फुल टोली स्थित महामाया ज्वेलर्स के मालिक पप्पू सोनार को भी गिरफ्तार किया, जो छीने हुए सोने को खरीदता था.

 

पुलिस ने पप्पू सोनार की दुकान से 11 सितंबर को छीनी गई सोने की चेन सहित, गला कर बनाए गए सोने के अन्य आभूषण भी बरामद किए, जिनका कुल वजन लगभग 30.08 ग्राम है.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp