Ramgarh : राज्य स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में रामगढ़ जिला मुख्यालय में मंगलवार को रन फॉर झारखंड का आयोजन किया गया. इसमें सरकारी अधिकारियों, कर्मियों, विद्यार्थियों, पुलिस जवानों व आमलोगों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. दौड़ का शुभारंभ डीडीसी आशीष अग्रवाल ने किया. दौड़ शहर के पटेल चौक से शुरू होकर विभिन्न मार्गों से होते हुए अनुमंडल कार्यालय पहुंचकर समाप्त हुई. विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया.
डीडीसी आशीष अग्रवाल ने अपने संबोधन में जिले वासियों को राज्य स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दीं. कहा कि जीवन में खेल का अलग महत्व है. खेल व शारिरिक गतिविधियों से शारीरिक के साथ-साथ मानसिक विकास भी होता है. दौड़ में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. पुरुष वर्ग में सिद्ध कुमार प्रथम, सूरज नायक द्वितीय व आशीष गोरई तृतीय रहे. वहीं, महिला वर्ग में श्रद्धा कुमारी प्रथम, अंजू कुमारी द्वितीय व नंदनी कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया.
दौड़ में एसडीओ अनुराग कुमार तिवारी, गोपनीय शाखा के प्रभारी पदाधिकारी रवींद्र कुमार गुप्ता, जिला योजना पदाधिकारी संतोष भगत, जिला शिक्षा पदाधिकारी कुमारी नीलम समेत जिला व प्रखंड स्तरीय अधिकारी, विभिन्न स्कूल के छात्र-छात्राएं, डे बोर्डिंग कीड़ा प्रशिक्षण केंद्र, खेलो इंडिया प्रशिक्षण केंद्र के खिलाड़ी समेत बड़ी संख्य में आमलोगों ने भाग लिया.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment