Ramgarh: राजरप्पा स्थित सीसीएल के ऑफिसर्स क्लब में एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर रामगढ़ जिला सांसद प्रतिनिधि एवं रामगढ़ जिला वुशू एसोसिएशन के अध्यक्ष राजीव जायसवाल ने राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों वुशू SGFI नेशनल प्रतियोगिता में ब्रॉन्ज मेडल विजेता प्रिंस नायक तथा एथलेटिक्स नेशनल प्रतियोगिता में पदक विजेता खुशी कुमारी को मोमेंटो एवं उपहार देकर सम्मानित किया.
कार्यक्रम का संचालन रामगढ़ जिला वुशू एसोसिएशन के सचिव गौरीशंकर दांगी ने किया. इस अवसर पर सीसीएल राजरप्पा के SOP राम दास जी, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सुलोचना कुमारी, CSR अधिकारी आशीष झा, रामगढ़ जिला ओलंपिक एसोसिएशन के सचिव CD सिंह,
विभिन्न विद्यालयों के शिक्षकगण, अभिभावक, खेल प्रशिक्षक एवं बड़ी संख्या में खिलाड़ी उपस्थित रहे.
समारोह में बोलते हुए राजीव जायसवाल ने कहा कि यह पूरे रामगढ़ जिले के लिए गर्व का विषय है कि हमारे युवा खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर अपने प्रदर्शन से क्षेत्र का नाम रोशन कर रहे हैं.
खेल न केवल शरीर को स्वस्थ रखता है बल्कि अनुशासन, आत्मविश्वास और नेतृत्व की भावना भी विकसित करता है. हमें इन प्रतिभाशाली बच्चों को हर संभव सहयोग देना चाहिए ताकि वे भविष्य में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी हमारे जिले और राज्य का नाम ऊंचा करें.
उन्होंने आगे कहा कि प्रिंस नायक और खुशी कुमारी जैसे युवा खिलाड़ियों की उपलब्धियां पूरे जिले के लिए प्रेरणा स्रोत हैं. इनकी मेहनत और लगन से अन्य युवा भी खेल के क्षेत्र में अपनी पहचान बनाएंगे. श्री जायसवाल ने यह भी कहा कि रामगढ़ जिला वुशू एसोसिएशन निरंतर खिलाड़ियों के प्रोत्साहन और प्रशिक्षण के लिए कार्य कर रही है और आगे भी प्रतिभाओं को निखारने के लिए जिला स्तर पर विशेष प्रशिक्षण शिविर एवं प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा.
कार्यक्रम के दौरान अतिथियों ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया और उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं. समारोह के अंत में एसोसिएशन के सचिव गौरीशंकर दांगी ने सभी अतिथियों और उपस्थित जनों का आभार व्यक्त किया.



Leave a Comment